Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूर रहकर भी पास रहती है मेरे। वहीं हर पल साथ रहती

दूर रहकर भी पास रहती है मेरे।
वहीं हर पल साथ रहती है मेरे।

चंद लम्हे बिताए साथ में मेरे।
आती ख्वाब में हर रोज वो मेरे।

चुप्पी साधी खड़े दूर नज़रें झुकाए।
एक वहीं है जिसकी हंसी मुझको भाए।

बात करती ना ज्यादा ना गुस्सा दिखाए।
खुदा जाने वो कब गले से लगाए।

ना लाली ना सूरमा ना मेहिंदी लगाए।
हकीकत में बस दिल उसको ही चाहे। Poem for love.
#yqgoku #importantinlife #beautifulsoul #yqhindi #kavita #loveyouforever
दूर रहकर भी पास रहती है मेरे।
वहीं हर पल साथ रहती है मेरे।

चंद लम्हे बिताए साथ में मेरे।
आती ख्वाब में हर रोज वो मेरे।

चुप्पी साधी खड़े दूर नज़रें झुकाए।
एक वहीं है जिसकी हंसी मुझको भाए।

बात करती ना ज्यादा ना गुस्सा दिखाए।
खुदा जाने वो कब गले से लगाए।

ना लाली ना सूरमा ना मेहिंदी लगाए।
हकीकत में बस दिल उसको ही चाहे। Poem for love.
#yqgoku #importantinlife #beautifulsoul #yqhindi #kavita #loveyouforever