Nojoto: Largest Storytelling Platform

नानू की नाक नानू को बड़ी प्यारी नानू का गुस्सा नानू

नानू की नाक नानू को बड़ी प्यारी
नानू का गुस्सा नानू पर बड़ा भारी 
नानू कौन?🤔
नानू गली का डॉन 
नानू पड़ोसी का बेटा
नानू नही किसी की सुनता
नानू बस अपनी ही कहता 
एक दिन नानू गुस्से से बेहाल 
नानू की नाक सर्दी से लाल
नानू चुपचाप कमरे में पड़ा रहता 
नानू की नाक रात दिन बहती रहती
नानू की मम्मी ने डॉक्टर को बुलबया 
दो मोटे-मोटे भैस जैसे 
सुई भी लगबाया
नानू की नाक फिर से हुई कमाल 
फिर से पहले जैसी हो गई 
जो हो गईं थी लाल
नानू की सर्दी गायब 
और नानू का गुस्सा ...?🤔
✍️रिंकी 

 #कहनेसेनहींहोगा   #यकदीदी #यकबाबा
#गुस्सा #हँसतेहँसाते
नानू की नाक नानू को बड़ी प्यारी
नानू का गुस्सा नानू पर बड़ा भारी 
नानू कौन?🤔
नानू गली का डॉन 
नानू पड़ोसी का बेटा
नानू नही किसी की सुनता
नानू बस अपनी ही कहता 
एक दिन नानू गुस्से से बेहाल 
नानू की नाक सर्दी से लाल
नानू चुपचाप कमरे में पड़ा रहता 
नानू की नाक रात दिन बहती रहती
नानू की मम्मी ने डॉक्टर को बुलबया 
दो मोटे-मोटे भैस जैसे 
सुई भी लगबाया
नानू की नाक फिर से हुई कमाल 
फिर से पहले जैसी हो गई 
जो हो गईं थी लाल
नानू की सर्दी गायब 
और नानू का गुस्सा ...?🤔
✍️रिंकी 

 #कहनेसेनहींहोगा   #यकदीदी #यकबाबा
#गुस्सा #हँसतेहँसाते