Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक दिन हम जुदा 💔💯हो जायेगे । न जाने कहा खो

White एक दिन हम जुदा 💔💯हो जायेगे ।
न जाने कहा खो जायेगे ।।
तुम लाख 💔🥀पुकारोगे हमको ।
पर लौट कर हम ना आयेगे ।।
थक हार कर एक 💔🥀दिन कामो से ।
जब रात को सोने जायेगे ।।
जब💯💔 देखोगे अपने फोन को ।
पैगाम मेरा ना पाओगे ।।
तब याद तुम्हे हम 🥀💔आयेगे ।
पर लौट के ना आ पायेगे ।
इक रोज ये रिश्ता टूटे गा ।।
फिर कोइ ना💔💯 हमसे रूठेगा ।
पर हम ना आखे खोलेग ।
तुमसे कभी ना बोलेगे ।।
आखिर ऊस 💔🥀दिन तुम रो दोगे ।
ऐ दोस्त तुम मुझको खो दोगे ।।

©Bheem Bheemshankar
  #safar ऐ दोस्त तुम मुझको खो दोगे

#safar ऐ दोस्त तुम मुझको खो दोगे #शायरी

81 Views