Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसने देर लगाई रिश्ता बनाने में मैं जल्दी में था उस

उसने देर लगाई रिश्ता बनाने में
मैं जल्दी में था उसको निभाने में
मैंने लाखों में से था उसको चुना
वरना गम और भी थे ज़माने में
मैंने सब खतायें अपने नाम ली
बस जिक्र न हो उसका फसाने में
एक पल में वो बेगाना कर गया
उम्र लगी थी जिसको मनाने में
मैं कोशिश में था सांस न थम जाए
वो ज़िद में था मुझको मिटाने में
मैं उसकी एक अश्क से हार गया
वरना दरिया मिट गए थे मुझे डुबाने में
वो जिसने मुझे पैर की धूल समझा
फिर देर न लगाई मुझे हटाने में
मेरे चेहरे पे हंसी देख वो बोली
कमी रह गयी क्या कोई सताने में
प्यार का और क्या सबूत देता 
जान भी दे दी तुझको रिझाने में Something is better than nothing..
#yqdidi #love #lovequotes #lovehate #vishalvaid #yqhinidi
उसने देर लगाई रिश्ता बनाने में
मैं जल्दी में था उसको निभाने में
मैंने लाखों में से था उसको चुना
वरना गम और भी थे ज़माने में
मैंने सब खतायें अपने नाम ली
बस जिक्र न हो उसका फसाने में
एक पल में वो बेगाना कर गया
उम्र लगी थी जिसको मनाने में
मैं कोशिश में था सांस न थम जाए
वो ज़िद में था मुझको मिटाने में
मैं उसकी एक अश्क से हार गया
वरना दरिया मिट गए थे मुझे डुबाने में
वो जिसने मुझे पैर की धूल समझा
फिर देर न लगाई मुझे हटाने में
मेरे चेहरे पे हंसी देख वो बोली
कमी रह गयी क्या कोई सताने में
प्यार का और क्या सबूत देता 
जान भी दे दी तुझको रिझाने में Something is better than nothing..
#yqdidi #love #lovequotes #lovehate #vishalvaid #yqhinidi
vishalvaid9376

Vishal Vaid

New Creator