उसने देर लगाई रिश्ता बनाने में मैं जल्दी में था उसको निभाने में मैंने लाखों में से था उसको चुना वरना गम और भी थे ज़माने में मैंने सब खतायें अपने नाम ली बस जिक्र न हो उसका फसाने में एक पल में वो बेगाना कर गया उम्र लगी थी जिसको मनाने में मैं कोशिश में था सांस न थम जाए वो ज़िद में था मुझको मिटाने में मैं उसकी एक अश्क से हार गया वरना दरिया मिट गए थे मुझे डुबाने में वो जिसने मुझे पैर की धूल समझा फिर देर न लगाई मुझे हटाने में मेरे चेहरे पे हंसी देख वो बोली कमी रह गयी क्या कोई सताने में प्यार का और क्या सबूत देता जान भी दे दी तुझको रिझाने में Something is better than nothing.. #yqdidi #love #lovequotes #lovehate #vishalvaid #yqhinidi