Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंसान अपने कर्मो से अच्छा बुरा या महान बनता हैं कभ

इंसान अपने कर्मो से अच्छा बुरा या महान
बनता हैं कभी कभी हालात मज़बूरी उसे हैवान
बना देती हैं पर उसे अगर अफ़सोस होता हैं तो
दोबारा वो बुरा काम नहीं करता अपने जमीर को
कोसता हैं और भगवान से माफ़ी मांगता हैं अपनी
गलती की, कई लोगो को महान बनने की कीमत
चुकानी पडती हैं जो देश के लिए शहीद होते हैं
देश प्रेमी, क्रांन्त्री कारी, देश के सिपाही इन को मेरा
सलाम, हम तो कुछ नहीं इन के आगे, कुछ नहीं
कर सकते तो इतना तो कर सकते हैं कि जीवन मे
किसी का अहित ना करे कभी, अपने फायदे की खातिर किसी को चूना ना लगाए, जितना हो सच
ही बोले, अपना क्रेडिट बनाए समाज मे, अच्छा काम करे
दिखावा ना करे, वो दान ही क्या जो बता दिया, छुप कर दान करे और देखे की कितनी खुश मिलती होंगी गर हम
किसी की help करे तो, वो आप को  भगवान का दूत समझे कि कौन मदद कर गया उसे कोटी कोटी आश्रिवाद
😇😇😇🙏🏻🙏🏻🙏🏻tips of happiness कर के देखो ऐसा 👆🏻!!!

©Pooja Udeshi
  #holihai #Insaan #Karma #POOJAUDESHI #Achhe