शज़र की शाख़ से टूटा पत्ता जो चला उड़कर कहीं दूर पर हवा का रूख कुछ ऐसा चला उसी शाख़ पर उसे बिठा दिया वही शज़र वही डाल वही साथी पर न वो पहले जैसा बन सका टूट गया जो फिर भला कहाँ वो पहले जैसा हो पाता है #nojoto #writersofnojoto #writers #writersofindia #hindi #hindilove #shayri #shayrilover #indianwriters #worldwriters #lovequote #quote #