घर छोड़ कर जो चले गए सरहद पे लड़ने मात्रभूमि की रक्षा करने वो मेरे देश के जवान है जिनसे हमारी शान है खिलता बस्ता रहे हमेशा वो भी तो भाई ,बेटा ,जान है धन धान्य समृद्धि से घर उनका भर जाए ए भारत मां बस यही दुआ है विजयी बन कर वीर सपूत घर को आए। ©नीलम पंवार #IndianRepublic #Indian #indainarmy