Nojoto: Largest Storytelling Platform

लड़की हो ऐसे नहीं करना तो उनके मुताबिक वैसे करना प

लड़की हो ऐसे नहीं करना
तो उनके मुताबिक वैसे करना पड़ता है

घर से ही शुरू होती है रोक लगनी
दिक्कतों का पहाड़ चढ़ना पड़ता है

कहां कदम उठा पाते हैं हम अपनी मर्जी से
इशारे पर चलना रुकना पड़ता है

गैरों में कहां दम के कुछ कह जाए
अरे जिंदगी के लिए अपनों से लड़ना पड़ता है

हमारे सिर पर थोप दिया है इज्जत का जिम्मा
ना चाहते हुए भी बोझ उठा कर चलना पड़ता है

मुझे गुनाह समझ नहीं आऐ आज तक
हमें क्यों जिंदा रहने के लिए मरना पड़ता है

©ਮਨpreet ਕੌਰ 
  #jail #yqdidi #yqbaba #Life #SAD #Rok_nahi_paye #alone #Nojoto #writer