Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं सोचा करती थी अक्सर की मेरी दुआएंँ खुदा को कबूल

मैं सोचा करती थी अक्सर की मेरी दुआएंँ खुदा को कबूल नहीं होती..। 

"पर शायद "
यह मेरी दुआएंँ ही तो हैँ... 
 कि दुनियाँ  की कोई बलाये उन्हें छू भी नहीं पाती... 
"दूर से गुजर जाया करती हैँ "

क्योंकि.. "

मैंने दुआँ  में खुदा से यही दुआँ  माँगा 
के उनकी दुआएँ खुदा कबूल करें। 
हर बलाओ से... हर गमों.. से हमेशा 
मेरा  खुदा  उन्हें  महफूज रखें। 


खुदा क्या मेरी एक और दुआँ कबूल करोगे...? उन्हें वो सबकुछ देदो जो वो चाहे 
और मुझसे छीन लो उनकी सारी यादें और मेरे दिल से उनका सारा प्यार..। 


@prabha lakesh#meri dayri se
06.08.2020 #prar#मोह्हबत#दुआ
मैं सोचा करती थी अक्सर की मेरी दुआएंँ खुदा को कबूल नहीं होती..। 

"पर शायद "
यह मेरी दुआएंँ ही तो हैँ... 
 कि दुनियाँ  की कोई बलाये उन्हें छू भी नहीं पाती... 
"दूर से गुजर जाया करती हैँ "

क्योंकि.. "

मैंने दुआँ  में खुदा से यही दुआँ  माँगा 
के उनकी दुआएँ खुदा कबूल करें। 
हर बलाओ से... हर गमों.. से हमेशा 
मेरा  खुदा  उन्हें  महफूज रखें। 


खुदा क्या मेरी एक और दुआँ कबूल करोगे...? उन्हें वो सबकुछ देदो जो वो चाहे 
और मुझसे छीन लो उनकी सारी यादें और मेरे दिल से उनका सारा प्यार..। 


@prabha lakesh#meri dayri se
06.08.2020 #prar#मोह्हबत#दुआ
prabhalakesh2363

prabha aabha

New Creator