White किन सवालों के जबाव ढूंढ रहे हो जो सर उठा रहे हैं जिन्हें सर काटे हैं या जिन्हेंने सर झुकाए है तुम्हारे ही सवाल है या किसी और के है मंथन मंत्रणा करो प्रत्यक्ष परोक्ष पर हालातों के हर पहलू का संप्रेषण कर शक की दीमक निकालकर ज्ञान का बीज रोपकर हर मन में कि लोग सुने देखें समझे परखें अंधे होकर अंधाधुंध बरसना पड़ें समंभाल के रखो उचित जवाबों को उत्तर पुस्तिका की तरह कि परीक्षा के बाद ही वो पायें जबाव जिनको समझने में वो अक्षम हैं जुनून क्रांति समय नियति नहीं आयेगी जब तक सही और उचित जबाव भी बौने है ©Parul Sharma #सबाल_जबाब