Nojoto: Largest Storytelling Platform

White किन सवालों के जबाव ढूंढ रहे हो  जो सर उठा रह

White किन सवालों के जबाव ढूंढ रहे हो 
जो सर उठा रहे हैं जिन्हें सर काटे हैं 
या जिन्हेंने सर झुकाए है 
तुम्हारे ही सवाल है या किसी और के है
मंथन मंत्रणा करो प्रत्यक्ष परोक्ष पर
हालातों के हर पहलू का संप्रेषण कर
शक की दीमक निकालकर
ज्ञान का बीज रोपकर हर मन में 
कि लोग सुने देखें समझे परखें
अंधे होकर अंधाधुंध बरसना पड़ें
समंभाल के रखो उचित जवाबों को
उत्तर पुस्तिका की तरह 
कि परीक्षा के बाद ही वो पायें जबाव 
जिनको समझने में वो अक्षम हैं 
जुनून क्रांति समय नियति नहीं आयेगी 
जब तक सही और उचित जबाव भी बौने है

©Parul Sharma #सबाल_जबाब
White किन सवालों के जबाव ढूंढ रहे हो 
जो सर उठा रहे हैं जिन्हें सर काटे हैं 
या जिन्हेंने सर झुकाए है 
तुम्हारे ही सवाल है या किसी और के है
मंथन मंत्रणा करो प्रत्यक्ष परोक्ष पर
हालातों के हर पहलू का संप्रेषण कर
शक की दीमक निकालकर
ज्ञान का बीज रोपकर हर मन में 
कि लोग सुने देखें समझे परखें
अंधे होकर अंधाधुंध बरसना पड़ें
समंभाल के रखो उचित जवाबों को
उत्तर पुस्तिका की तरह 
कि परीक्षा के बाद ही वो पायें जबाव 
जिनको समझने में वो अक्षम हैं 
जुनून क्रांति समय नियति नहीं आयेगी 
जब तक सही और उचित जबाव भी बौने है

©Parul Sharma #सबाल_जबाब
parulsharma3727

Parul Sharma

New Creator
streak icon38