Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी मैं सपने क्यों पिरो लेते है ये छोटे छोटे आज

जिंदगी मैं सपने क्यों पिरो लेते है
ये छोटे छोटे आज कल के बच्चे
क्यों अपने दिमाग को झगझोर देते है

इतनी सी उम्र में भी 
लक्ष्य ठान लेते है
बनते बनते कुछ खास
अपनी सारी उमर गवा देते है

क्यों ये प्रेम हासिल करने का कुछ
जिंदगी ले जाता है
क्यों आज का बच्चा बच्चा
घरवालों से कम , फोन पर 
ऑनलाइन ज्यादा नज़र आता है

क्यों जिंदगी इतनी तेज़ हो चली
समय और दौलत के जंग मैं
क्यों बच्चों की जिंदगी भी
चली गई
.
.
.

©Hitesh Ahuja #Cdildhood #बचपन
जिंदगी मैं सपने क्यों पिरो लेते है
ये छोटे छोटे आज कल के बच्चे
क्यों अपने दिमाग को झगझोर देते है

इतनी सी उम्र में भी 
लक्ष्य ठान लेते है
बनते बनते कुछ खास
अपनी सारी उमर गवा देते है

क्यों ये प्रेम हासिल करने का कुछ
जिंदगी ले जाता है
क्यों आज का बच्चा बच्चा
घरवालों से कम , फोन पर 
ऑनलाइन ज्यादा नज़र आता है

क्यों जिंदगी इतनी तेज़ हो चली
समय और दौलत के जंग मैं
क्यों बच्चों की जिंदगी भी
चली गई
.
.
.

©Hitesh Ahuja #Cdildhood #बचपन
hiteshahuja5579

Hitesh Ahuja

New Creator