Nojoto: Largest Storytelling Platform
hiteshahuja5579
  • 21Stories
  • 17Followers
  • 207Love
    461Views

Hitesh Ahuja

  • Popular
  • Latest
  • Video
a471a9ef69a67d2decae11207d125b75

Hitesh Ahuja

कॉलेज की प्रथम सीट

पहली पंक्ति में हूं, 
फिर भी खाली रहती हूं 
अध्यापक के समक्ष 
फिर भी सुनसान रहती हूं

शांति से भागने का मन करता है, 
पीछे चल रही चहल पहल से मन मचलता है 
पहली होकर भी 
इतना अकेलापन खटकता है

पीछे देखती हूं,तो मायूस हो जाती हूं 
नदी किनारे सन्नाटा 
रेगिस्तान  में खुशहाली देखकर 
मदहोश हो जाती हूं

स्वप्न में, गरिमामयी समय याद आता है
वर्तमान में भूतकाल का बोध कराता है
भविष्य का अनिश्चित होना 
दिमाग में तनाव डाल जाता है

हर समय ऐसा एहसास,
मेरे मन को खा जाता है 
क्या करूं , बस विलाप याद आता है
 खुद को हारा हुआ महसूस कराता है

इस अंधकार में भी, सूरज की किरणों सा प्रकाश
समय समय पर मेरा डूबा आत्मविश्वास जगा ही जाता है 
जब अच्छा अध्यापक आता है, तब मेरे गलियारे में भी रौनक लाता है 
यह मुझे, हमेशा अच्छे सोच के साथ जीने की सीख दे जाता है

©Hitesh Ahuja
  #CityWinter #poem #collegelife #PadhaiKro
a471a9ef69a67d2decae11207d125b75

Hitesh Ahuja

ज़रा संभल के चलना
बहुत वादे किए जाएंगे
आपके घर वीआईपी मेहमान आयेंगे

जरा संभल के देखना
सफाई वाले सारी सड़कें साफ कर जाएंगे
कूड़े के नामोनिशान तक दिख नहीं पाएंगे

जरा संभल के पढ़ना
अखबार पत्र पर कुछ चहरे
रोजाना जगह बनाएंगे

जरा संभल के सुनना
तुम्हारे मन को यहां
सब लुभाएंगे

जरा संभल कर गौर करना
चुनाव आने के कारण
सबकुछ तुम्हें , ठीक दिखाएंगे

जरा संभल के चुनना
अगले पांच साल तक आपके उम्मीदवार ही
आपके हक के काम कराएंगे

©Hitesh Ahuja #lonely
a471a9ef69a67d2decae11207d125b75

Hitesh Ahuja

चांद एक दोस्त की तरह आता है
रात में, सबके सोने के बाद आता है
अंधेरे में भी रोशन रहने की सीख दे जाता है

©Hitesh Ahuja #City
a471a9ef69a67d2decae11207d125b75

Hitesh Ahuja

बच्चे को पैदा करना सही है
        बच्ची को पैदा करना ग़लत ।
बच्चे का स्कूल जाना सही है
         बच्ची का स्कूल जाना गलत ।
बच्चे का जन्मदिन बनाना सही है 
        बच्ची का जन्मदिन बनाना गलत ।
बेटों का दोस्तों के जन्मदिन में जाना सही है
        बेटियों को बाहर जाना ही गलत ।
बेटों को अपना करियर चुनना सही है
        बेटियों को करियर का सोचना गलत ।
बेटों को घूमना सही है
        बेटियों को बाहर जाना गलत ।
बेटों का काम करना सही है
        बेटियों का काम करना गलत ।
बेटियों को बेटा कहना सही है
         बेटों को बेटियां कहना गलत  ।
इस संसार में बेटों और बेटियों में भेदभाव करना सही है
                        और इंसान बनना गलत ।।

©Hitesh Ahuja #betrayal  #womanhood 
#womaniya
a471a9ef69a67d2decae11207d125b75

Hitesh Ahuja

जिंदगी मैं सपने क्यों पिरो लेते है
ये छोटे छोटे आज कल के बच्चे
क्यों अपने दिमाग को झगझोर देते है

इतनी सी उम्र में भी 
लक्ष्य ठान लेते है
बनते बनते कुछ खास
अपनी सारी उमर गवा देते है

क्यों ये प्रेम हासिल करने का कुछ
जिंदगी ले जाता है
क्यों आज का बच्चा बच्चा
घरवालों से कम , फोन पर 
ऑनलाइन ज्यादा नज़र आता है

क्यों जिंदगी इतनी तेज़ हो चली
समय और दौलत के जंग मैं
क्यों बच्चों की जिंदगी भी
चली गई
.
.
.

©Hitesh Ahuja #Cdildhood #बचपन
a471a9ef69a67d2decae11207d125b75

Hitesh Ahuja

ये क्या मिजाज है रे कुदरत तेरे
कुछ को आबाद करती है
कुछ को विरान करती है

किसान रो रहा , अपनी मेहनत को बर्बाद होते हुए
शहर हंस रहा , तेरे बावलेपन देखते हुए
क्यों ये दो मुख बर्ताव तेरा

कुछ तो सोच , क्या करना है
कहाँ आना है, कहाँ जाना है
क्यों बन गई है तू भी इंसान

बक्श दे अन्नदेता को
क्यों करती है उन्हे परेशान
बन जा तू पहली सी ए कुदरत महान

©Hitesh Ahuja #alone
a471a9ef69a67d2decae11207d125b75

Hitesh Ahuja

भाषा की जरूरत क्यों पड़ती है
हर चीज़ बतानी क्यों पड़ती है

समझने वाले समझ जाते है
तब भी कुछ को समझाने की जरूरत क्यों पड़ती है

बात समझने का मन करता है
समझाने का नही

खुद को समझाने का प्रयत्न रहता है
दूसरों को समझाने का नही

दूसरों से क्या उम्मीद रखना
उनका जीवन आपका नहीं

©Hitesh Ahuja #Searching
a471a9ef69a67d2decae11207d125b75

Hitesh Ahuja

पन्नों में क्यों जीवन निकल जाता है
सिद्धांतो का पालन करते करते
क्यों आज की पीढ़ी की लड़कियों का वास्तव बिखर जाता है
पिंजड़ों से निकलते निकलते क्यों दूसरे पिंजड़े में जाने का समय आ जाता है
क्यों इस जाल से जल्दी कोई निकल नहीं पाता है

ऐलान हर जगह होता है , महिलाओं  को बढ़ाने का
फिर ये आंदोलन ,घर में ही शांत कैसे हो जाता है
ये दो मुखी जीवन जीते जीते , क्यों मनुष्य थक नहीं जाता है
बेटी के सारे सपने पूरा करने नहीं देता , फिर बहु से भी नौकरानी का काम कराता है
ये दुनिया में महिलाओं को जीने क्यों नहीं दिया जाता है 

झांसी की रानी , इंदिरा गांधी के नाम , हर कोई लिए जाता है
इनके जैसे बनने , किसी को क्यों नहीं दिया जाता है
इज्जत बचाने के नाम पर , सारे अत्याचार छुपाने के लिए कहा जाता है
घर की लक्ष्मी कह कर , क्यों घर में जानवरों की तरह रहने के लिए छोड़ दिया जाता है
क्यों लड़कियों को अभी भी सारे अधिकारों से वंचित रखने का हर प्रयत्न किया जाता है
क्यों उनको अपने हर फैसले , दूसरे से पूछ कर लेने के लिए , विवश किया जाता है
क्यों उनको इंसानों के मूल अधिकारों से वंचित कर दिया जाता है

©Hitesh Ahuja #womenempowerment 
#Thoughts
a471a9ef69a67d2decae11207d125b75

Hitesh Ahuja

ये कभी कभी ऐसा क्यों होता है
जब किसी के साथ होना चाहिए
समय के दस्तूर के कारण
वो इंसान वहां नहीं होता है


क्यों ऐसा वक्त दिखाता है
खराब समय में भी , 
क्यों परीक्षा लेते जाता है
क्यों साथी भी साथ नहीं दे पाता है

©Hitesh Ahuja #Hope
a471a9ef69a67d2decae11207d125b75

Hitesh Ahuja

कश्ती चलती रहती है
किनारा मिलता नहीं समुंद्र में
जमीन की आस में बहती चलती रहती है

डूबते डूबते बचती है , 
समुंद्र जीवों के डर से डगमगाती है
उलझे मन से ही सही , कश्ती चलती रहती है

यह कश्ती जीवन ही तो है
हर उलझने , मनोकामनाएं और यादगार पलों के साथ
यू ही बस चलती रहती है

©Hitesh Ahuja #Hope
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile