बुरा वक्त भी गुज़र जाएगा.... क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का एक अदना सा प्रशंसक होने के नाते उनके हालिया प्रदर्शन से आहत होकर चंद पंक्तियां से उन्हें फिर से अपने उसी विराट रूप में लाने की एक कोशिश:- दशकों तक रहा है क्रिकेट के मैदान पर राज़ तेरा,हर किसी को भाया है मुश्किल परिस्थिति में,, गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर उनसे आंख से आंख मिलाकर,,,खेलने का अंदाज़ तेरा!! इस मुश्किल में आज जो तुम्हें सलाह दे रहे हैं,कभी क्रिकेट से कुछ पल के आराम की,, कभी कोई तुम्हारे प्रदर्शन को भूलाकर,बात करने लग रहा है तुम्हारे क्रिकेट के सफ़र के विराम की,,,, मत भूल कभी वो तुमसे सलाह लेने आया करते थे,जो दे रहे हैं आज तुम्हें मुफ़्त में सैकड़ों सलाह,,,,,, वो सैंकड़ों समय बरबाद करके तुम्हारे एक सलाह के लिए तरसते थे!! तेरे क्रिकेट के सफ़र में कहां लिखा है आराम - विराम, तेरे बल्ले पर चौके - छक्के का अंबार लिखा है,,कोहली फिर से करेंगे वापसी,,, तुम्हें फिर से विराट रूप में देखने के लिए,,,, तमाम अख़बार और पत्र - पत्रिकाओं ने ये नया समाचार लिखा है!! तू शेर था,तू शेर है,,तू शेर ही रहेगा,,,इस क्रिकेट के मैदान में,,,, फिर से बनेंगे तुम्हारे शतक,बल्ला लहराएगा फिर से जोश से तुम्हारे हाथ में,,,,,, तेरा बल्ला जब फिर गरजेगा मैदान में, तेरे प्रशंसक फिर से गरजेंगे तुम्हारे साथ में!! ख़राब प्रदर्शन से कैसे वापसी किया जाता है,ये दुनिया को तुम्हें फिर से बताना है,, तुमने अभी सैकड़ा का "सैकड़ा" नहीं लगाया है,तुम्हें अभी शतकों का "शतक" लगना है,,,, कोहली तुम्हें अपने "विराट" फॉर्म में वापिस आना है!! तू अपने खेलने का पुराना अंदाज़ भूल गया है,तू अपना खेल नहीं भूला,, तू दहाड़ेगा फिर से मैदान में,,,,बस तेरे बल्ले को एक शतक की तलाश है,,,, तू फिर से लौटेगा फॉर्म में,,,,, "सहर्ष" जैसे तुम्हारे हर एक प्रशंसक को विश्वास है!! ©purvarth #वक्त_वक्त_की_बात_है