Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर घर में दिए जलेंगे हर किसी के हिस्से में खुशी आ

हर घर में दिए जलेंगे 
हर किसी के हिस्से में खुशी आएगी 
बस एक वही अकेला रह जायेगा 
और वो भारत मां की रक्षा में बॉर्डर पर नजर आएगा 
दिए जलेंगे पटाखे भी छूटेंगे हर तरफ हर्षोल्लास होगा 
उनकी दिवाली सबसे स्पेशल होगी जिनके हिस्से में भारत माता  का प्यार 
और खून में देशभक्ति का जुनून होगा 
इन बम पटाखों से डरते नहीं
और वादों से मुकरे नही
ये फौजी है मेरे देश के 
ये मां को छोड़ के
किसी से डरते नही
दोस्तो यारो की जान होते है 
कभी आने  का वादा नही करते 
देश के लिए मरते है और देश के लिए जीते है 
कभी लौट आते है ma papa our apne yaar के लिए
बहन की सादी तो कभी दोस्त की पार्टी 
सब भूल जाते है 
कभी तिरंगा लहराते है दुश्मन के घर में 
कभी तिरंगे में लिपट के आते है 
सबको यू ही रोता हुआ छोड़ जाते है 
मेरे देश के फौजी कुछ ऐसे अपना फर्ज  निभाते है 

    dedicated by 
🙏लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह🙏
chandani chaurasia sona (mlc)

©sonachaurasia लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह

#Diwali
हर घर में दिए जलेंगे 
हर किसी के हिस्से में खुशी आएगी 
बस एक वही अकेला रह जायेगा 
और वो भारत मां की रक्षा में बॉर्डर पर नजर आएगा 
दिए जलेंगे पटाखे भी छूटेंगे हर तरफ हर्षोल्लास होगा 
उनकी दिवाली सबसे स्पेशल होगी जिनके हिस्से में भारत माता  का प्यार 
और खून में देशभक्ति का जुनून होगा 
इन बम पटाखों से डरते नहीं
और वादों से मुकरे नही
ये फौजी है मेरे देश के 
ये मां को छोड़ के
किसी से डरते नही
दोस्तो यारो की जान होते है 
कभी आने  का वादा नही करते 
देश के लिए मरते है और देश के लिए जीते है 
कभी लौट आते है ma papa our apne yaar के लिए
बहन की सादी तो कभी दोस्त की पार्टी 
सब भूल जाते है 
कभी तिरंगा लहराते है दुश्मन के घर में 
कभी तिरंगे में लिपट के आते है 
सबको यू ही रोता हुआ छोड़ जाते है 
मेरे देश के फौजी कुछ ऐसे अपना फर्ज  निभाते है 

    dedicated by 
🙏लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह🙏
chandani chaurasia sona (mlc)

©sonachaurasia लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह

#Diwali