✍️आज की डायरी✍️ ✍️यूँ सोचकर ज़िन्दगी को जाया न कीजिये..✍️ ज़िन्दगी के सफ़र में फ़लसफ़े तमाम हैं , यूँ सोचकर ज़िन्दगी को जाया न कीजिये । आज अच्छा है तो उसे मुस्कुराकर गुजारो , कल का सोचकर दिल दुखाया न कीजिये ।। (१) जो मिल गया है उसे सम्हालना सीख लो तुम , जो मिल नहीं सकता उसे भुलाना सीख लो तुम , क़िस्मत की लकीरों को आजमाया न कीजिये ।। यूँ सोचकर ज़िन्दगी को जाया न कीजिये ।। (२) उम्र के हर मोड़पर कई मिलते रहेंगे तुमसे , कोई साथ होगा तो कई बिछड़ते रहेंगे तुमसे , हर शख़्स से इस दिल को लगाया न कीजिये ।। यूँ सोचकर ज़िन्दगी को जाया न कीजिये ।।। (३) मुक़द्दर में ग़र है तो वो मिल जाता है एकदिन , एक सफलता हर असफलता मिटा जाता है एकदिन , नाकामियों में अपने वजूद को मिटाया न कीजिये ।। यूँ सोचकर ज़िन्दगी को जाया न कीजिये ।। (४) ✍️नीरज✍️ ©डॉ राघवेन्द्र #Biggest_dilemma