जैसे तुम बदले हो, वैसे तुम्हारे दोस्त भी बदल गए हैं। जबसे वो अपनी पढ़ाई करके, कॉलेज से चल गए हैं। बीते हुए लम्हों को, सब गए भूल। याद भी नहीं उन्हें अपना कॉलेज स्कूल । कुछ को तो मै याद नहीं, मेरी फोटो मांगते पहचानने के लिए । कुछ फोटो देखने के बाद कॉल करते हैं, मुझे हु जानने के लिए। कुछ तो गम में हैं, अपनी गल्फ्रेंड की शादी हो जाने से। कुछ तो परेशान हैं कई लड़कियों से बतियाने से। क्या शिकायत करूं बदले हुए दोस्तों से, या बदले हुए जमाने से ©साधना चौधरी