Nojoto: Largest Storytelling Platform

भलाई कर यहाँ कोई तो अब ऐसे दिखाता है कि एफ बी और

भलाई कर यहाँ कोई  तो अब ऐसे दिखाता है
कि एफ बी और  डी पी पे वो सब फ़ोटो लगाता है 

चिरागों को बचा कर रोज़ रखता हूँ हवाओं से
मगर इन आंधियों को कौन मेरे घर बुलाता है 

बिना कोई वजह अक्सर ही जब नाराज़ होता हूँ
बड़ा आराम आता है गले लग तू मनाता है 

निकल कर मेरे ख़्वाबों से  उतर आता है पन्नो पे
सुखन का ये हसीं रस्ता उसे तो खूब भाता है 

छुपे रहते है सारे रंग देखो एक इंसां में
कई मौकों पे गिरगिट को भी पीछे छोड़ जाता है 

बड़े होने  का अपने फ़र्ज़ वो ऐसे निभाता है
कि सूरज डूब कर भी चाँद को रोशन बनाता है 

बिना मर्ज़ी यहाँ तेरी कोई पत्ता नहीं हिलता
गुमां इंसां को उस पर ये वही दुनिया चलाता है 1222*4  
#yqbaba #yqdidi #life #bestyqhindiquotes 
#vishalvaid #विशाल वैद

Thanks every one for their pokes... 
It seems like eternity

For better reading
भलाई कर यहाँ कोई  तो अब ऐसे दिखाता है
कि एफ बी और  डी पी पे वो सब फ़ोटो लगाता है 

चिरागों को बचा कर रोज़ रखता हूँ हवाओं से
मगर इन आंधियों को कौन मेरे घर बुलाता है 

बिना कोई वजह अक्सर ही जब नाराज़ होता हूँ
बड़ा आराम आता है गले लग तू मनाता है 

निकल कर मेरे ख़्वाबों से  उतर आता है पन्नो पे
सुखन का ये हसीं रस्ता उसे तो खूब भाता है 

छुपे रहते है सारे रंग देखो एक इंसां में
कई मौकों पे गिरगिट को भी पीछे छोड़ जाता है 

बड़े होने  का अपने फ़र्ज़ वो ऐसे निभाता है
कि सूरज डूब कर भी चाँद को रोशन बनाता है 

बिना मर्ज़ी यहाँ तेरी कोई पत्ता नहीं हिलता
गुमां इंसां को उस पर ये वही दुनिया चलाता है 1222*4  
#yqbaba #yqdidi #life #bestyqhindiquotes 
#vishalvaid #विशाल वैद

Thanks every one for their pokes... 
It seems like eternity

For better reading
vishalvaid9376

Vishal Vaid

New Creator