Nojoto: Largest Storytelling Platform

ओ नादान परिंदे,क्या राज है तेरा बंदे, सरहद है ना

ओ नादान परिंदे,क्या राज है तेरा बंदे,

सरहद है ना कोई सीमा है,चिंता ना कोई बीमा है,
मजहब न कोई तेरा देश,नभ को छूना संदेश,
ओ नादान परिंदे,क्या राज है तेरा बंदे।

कल की चिंता से दूर,उडने का तेरा सुरूर,
कर्मों पर तुझे गुरूर,पाता है लक्ष्य जरूर,
ओ नादान परिंदे,क्या राज है तेरा बंदे।

कोई लोभ नही है कल का,लेता आनंद हर पल का,
तुझे पता नही किसी छल का,जीवन, दाने और जल का,
ओ नादान परिंदे,क्या राज है तेरा बंदे।

©Anand Prakash Nautiyal # नादान #परिंदे
ओ नादान परिंदे,क्या राज है तेरा बंदे,

सरहद है ना कोई सीमा है,चिंता ना कोई बीमा है,
मजहब न कोई तेरा देश,नभ को छूना संदेश,
ओ नादान परिंदे,क्या राज है तेरा बंदे।

कल की चिंता से दूर,उडने का तेरा सुरूर,
कर्मों पर तुझे गुरूर,पाता है लक्ष्य जरूर,
ओ नादान परिंदे,क्या राज है तेरा बंदे।

कोई लोभ नही है कल का,लेता आनंद हर पल का,
तुझे पता नही किसी छल का,जीवन, दाने और जल का,
ओ नादान परिंदे,क्या राज है तेरा बंदे।

©Anand Prakash Nautiyal # नादान #परिंदे