Nojoto: Largest Storytelling Platform

White *इन्सान बदल जाते हैं* दिल के सारे

White 

        *इन्सान बदल जाते हैं*

दिल के सारे अरमान बदल जाते हैं
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं 

समय नहीं रहता है सदा एक जैसा 
सबकुछ यहाँ पर हो गया केवल पैसा 
हैसियत देख कद्रदान बदल जाते हैं 
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं

बदलतीं इच्छाएँ समय के साथ हर दिन 
बदलते हैं खयालात हृदय के पल छिन
घर, मन्दिर के भगवान बदल जाते हैं 
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं

बदलती रहती सदा अमीरी-गरीबी
बदलते रहते सदा हितैषी, करीबी
समय-समय पर परिधान बदल जाते हैं 
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं

समय के साथ अखबार बदल जाता है 
चेहरा देख कर यार बदल जाता है 
कुछ तो खुद की पहचान बदल जाते हैं 
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं

सज्जन इन्सान भी बन जाता नीच है 
कभी वह भी फँस जाता कीचड़ बीच है 
लालच में पड़ ईमान बदल जाते हैं 
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं

समय कभी न रूकता रहता गतिमान है 
भूत में बदल जाता यह वर्तमान है
 खंडहर में सब मकान बदल जाते हैं 
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं

    स्वरचित रचना-राम जी तिवारी"राम"
                          उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari #love_shayari 
#poem
#motivate 
#Zindagi 
#Time
White 

        *इन्सान बदल जाते हैं*

दिल के सारे अरमान बदल जाते हैं
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं 

समय नहीं रहता है सदा एक जैसा 
सबकुछ यहाँ पर हो गया केवल पैसा 
हैसियत देख कद्रदान बदल जाते हैं 
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं

बदलतीं इच्छाएँ समय के साथ हर दिन 
बदलते हैं खयालात हृदय के पल छिन
घर, मन्दिर के भगवान बदल जाते हैं 
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं

बदलती रहती सदा अमीरी-गरीबी
बदलते रहते सदा हितैषी, करीबी
समय-समय पर परिधान बदल जाते हैं 
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं

समय के साथ अखबार बदल जाता है 
चेहरा देख कर यार बदल जाता है 
कुछ तो खुद की पहचान बदल जाते हैं 
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं

सज्जन इन्सान भी बन जाता नीच है 
कभी वह भी फँस जाता कीचड़ बीच है 
लालच में पड़ ईमान बदल जाते हैं 
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं

समय कभी न रूकता रहता गतिमान है 
भूत में बदल जाता यह वर्तमान है
 खंडहर में सब मकान बदल जाते हैं 
समय के साथ इन्सान बदल जाते हैं

    स्वरचित रचना-राम जी तिवारी"राम"
                          उन्नाव (उत्तर प्रदेश)

©Ramji Tiwari #love_shayari 
#poem
#motivate 
#Zindagi 
#Time
ramjitiwari1532

Ramji Tiwari

New Creator
streak icon1