सफर नया हैं,वक़्त लगेगा, मगर हसीन मंज़र भी आएंगे कतरे से मिलने चल के एक दिन सातो समंदर भी आएंगे होगी फाका परस्ती मशहूर कुछ ऐसे हमारी दुनिया में की मिलने गले हमसे दिन रात सारे सिकंदर भी आएंगे जिनकी सोच बौनी है मगर कद ऊंचा है पहाड़ से चल के महफ़िलो में घुटनो के बल वो सर भी आयंगे माना अभी में कुछ नही हूँ इस अज़ीम कायनात में तुम देखना मैं आकाश चूमूंगा जब मेरे भी पर आयंगे सुप्रभात। होने को हो जाएगा लेकिन थोड़ा वक़्त लगेगा। #वक़्तलगेगा #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi