Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्वतंत्रता सेनानी वामन नारायण जोशी आजादी का अमृत म

स्वतंत्रता सेनानी वामन नारायण जोशी
आजादी का अमृत महोत्सव

जिला अहमदनगर तहसील अकोले महाराष्ट्र सन १८८९
समशेरपुर गांव में वामन नारायण जोशी का जन्म हुआ
नासिक में शिक्षा के दौरान सावरकर जी से संपर्क हुआ
क्रांति दल मित्र मेला अभिनव भारत में सक्रिय रहे
तात्कालीन अंग्रेज कलेक्टर नासिक आर्थर एम जैक्सन मर्डर केस  में काला पानी जैल गए
इसी कलेक्टर ने सावरकर  को आजीवन करावास कराया था
वंदे मातरम पर प्रतिबंध, तांबे शास्त्री को वंदी बनाया था
एक नाट्य गृह में क्रांति वीर अनंत लक्ष्मण कान्हेरे, विनायक देशपांडे और कृष्णा जी कर्वे ने गोली मार उड़ाया था
उस मर्डर केस में मुख्य योजनाकार आरोपी, वामन नारायण जोशी को बनाया था
४०किलोमीटर गांव मारते हुए पैदल हथकड़ी डाल लाया था
पेशे से अध्यापक को अंग्रेजों ने बहुत सताया था
ढेर यातनाएं दीं अंग्रेजों ने, साथियों का नाम नहीं बतलाया था
खासकर सावरकर जी का नाम बताने पर सजा माफ करने का लालच दिखलाया था
अंडमान जैल में लिखा दूसरे नंबर पर नाम, आज भी गाथा गाता है
भारत माता पर सर्वस्व लुटाने की, प्रेरणा हमको दे जाता है।
सुरेश कुमार चतुर्वेदी

©Suresh Kumar Chaturvedi #आजदी का अमृत महोत्सव
स्वतंत्रता सेनानी वामन नारायण जोशी
आजादी का अमृत महोत्सव

जिला अहमदनगर तहसील अकोले महाराष्ट्र सन १८८९
समशेरपुर गांव में वामन नारायण जोशी का जन्म हुआ
नासिक में शिक्षा के दौरान सावरकर जी से संपर्क हुआ
क्रांति दल मित्र मेला अभिनव भारत में सक्रिय रहे
तात्कालीन अंग्रेज कलेक्टर नासिक आर्थर एम जैक्सन मर्डर केस  में काला पानी जैल गए
इसी कलेक्टर ने सावरकर  को आजीवन करावास कराया था
वंदे मातरम पर प्रतिबंध, तांबे शास्त्री को वंदी बनाया था
एक नाट्य गृह में क्रांति वीर अनंत लक्ष्मण कान्हेरे, विनायक देशपांडे और कृष्णा जी कर्वे ने गोली मार उड़ाया था
उस मर्डर केस में मुख्य योजनाकार आरोपी, वामन नारायण जोशी को बनाया था
४०किलोमीटर गांव मारते हुए पैदल हथकड़ी डाल लाया था
पेशे से अध्यापक को अंग्रेजों ने बहुत सताया था
ढेर यातनाएं दीं अंग्रेजों ने, साथियों का नाम नहीं बतलाया था
खासकर सावरकर जी का नाम बताने पर सजा माफ करने का लालच दिखलाया था
अंडमान जैल में लिखा दूसरे नंबर पर नाम, आज भी गाथा गाता है
भारत माता पर सर्वस्व लुटाने की, प्रेरणा हमको दे जाता है।
सुरेश कुमार चतुर्वेदी

©Suresh Kumar Chaturvedi #आजदी का अमृत महोत्सव