Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुहब्बत आज कल और आज यकायक इक रोज़ मेरी जिंदगी तुम

मुहब्बत आज कल और आज

यकायक इक रोज़ मेरी जिंदगी तुम्हें,
मुझसे बेवफ़ा ज़रूर होना ही होगा,
अब तुम ही बता दो ज़िंदगी तुम्हें मैं,
वफ़ा कहूं भी तो भला कैसे कह दूं ?
माना तुमने मुझे सबकुछ दे दिया है,
मगर मेरा तो यहां पर कुछ भी नही,
आज भी वफ़ा-ए-मुहब्बत में जिंदा हूं,
कल वफ़ा-ए-मुहब्बत में रहूं ना रहूं ?

©अदनासा-
  #हिंदी #वफ़ा #बेवफ़ा #patience #ज़िन्दगी #जिंदा #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा