Nojoto: Largest Storytelling Platform

संपूर्ण जीवन ना किसीने जिया आजतक क्योंकि भगवान कृष

संपूर्ण जीवन ना किसीने जिया आजतक
क्योंकि भगवान कृष्ण सा ना कोई हुआ आजतक।
नटखट माखन चोर, मथुरा के हर घर मचाते शोर,
क्या कोई है जो जिया अटखेलियां कर उनके जैसा।
दोस्ती निभाने में अग्र, सुदामा का साथ सीख दे समग्र।
जैसे ही रखा यौवन में कदम स्नेह की लड़ियां बिछा
खेले राधा और गोपियों संग, महका हर घर आंगन।
जब आई कुछ करने की बारी, तब गिरधर मुरारी ने
किया चमत्कार,जिससे विश्व था त्रस्त,उसको किया पस्त
कंस को मार करवा लिया खुद का जयकार।
जब आई परिपक्वता की बारी, तब दिया सबको ज्ञान।
पांडवों का साथ दे, सत्य का लिया संज्ञान।
यदि संस्मरण करे उनका, तो पाए हर निदान।


 #सार
संपूर्ण जीवन ना किसीने जिया आजतक
क्योंकि भगवान कृष्ण सा ना कोई हुआ आजतक।
नटखट माखन चोर, मथुरा के हर घर मचाते शोर,
क्या कोई है जो जिया अटखेलियां कर उनके जैसा।
दोस्ती निभाने में अग्र, सुदामा का साथ सीख दे समग्र।
जैसे ही रखा यौवन में कदम स्नेह की लड़ियां बिछा
खेले राधा और गोपियों संग, महका हर घर आंगन।
जब आई कुछ करने की बारी, तब गिरधर मुरारी ने
किया चमत्कार,जिससे विश्व था त्रस्त,उसको किया पस्त
कंस को मार करवा लिया खुद का जयकार।
जब आई परिपक्वता की बारी, तब दिया सबको ज्ञान।
पांडवों का साथ दे, सत्य का लिया संज्ञान।
यदि संस्मरण करे उनका, तो पाए हर निदान।


 #सार