रावण कलयुग का रावण वो राम कहाँ से लाऊं अब... जो रावण का संघार करें। सीता को हरने से पहले... रावण भी अपने मन में, सौ सौ बार विचार करें। उसको था पता कि... राम जरूर आयेंगे , सीता को बचा ले जायेंगे। नहीं करना था उस को.... सीता को कलंकित इसलिए कभी ना हाथ छुआ देवी की तरह रही पवित्र रावण के भी आँगन में कभी ना कोई जोर अबला पर किया। आज भूल गए है की मर्यादा का रावण ने भी सम्मान किया कभी विषम परिस्थितियों में भी उसने अपनी सीमा पार किया। कलयुग के जो दानव है रावण कहलाने योग्य नहीं । रावण ने कभी पलट सीता पर कोई प्रहार किया। कलयुग का रावण #nojotohindi #nojoto #hindi #hindkalam #kavishala