जियो और जीने दो कहीं दीप जलता था तो पहुंच जाता था, अब नहीं जाता, पतंगे ने खुद भी जीना सीख लिया है। ये जो नये पतंगे हैं टकरा के शम्मा बुझाने लगे हैं, इन नाबालिगों ने कानून से खेलना सीख लिया है।