शब्द अगर ना होते तो सोचो क्या होता एहसासों को कहने का कौन सा जरिया होता कैसे अपनी बात सुनाते तुमको अपना बतलाते ।। माना की तुमने सुना नही एहसासों को बुना नही जिक्र तुम्हारा फिर भी अक्सर हो ही जाता है सोचो शब्द अगर ना होते तो ये कैसे ये हो पाता ।। #wordwithoutworld #thinkaboutit #yqbaba #yqdidi #tum #withoutwords