Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो लफ्ज़ कहाँ से लाऊं जो तू पढ़ पाए, वो बात कैसे कह

वो लफ्ज़ कहाँ से लाऊं 
जो तू पढ़ पाए,
वो बात कैसे कह जाऊं
जो तू समझ पाए ,
वो एहसास कहाँ से लाऊं
जो तुझको छू पाए ,
वो नज़र कहाँ से लाऊं 
जिनमे तू बस जाए ,
वो बंधन कैसे बनाऊं 
जिसमे तू बंध जाए ,
वो दिल कहाँ से लाऊं
जिसमे तू रह पाए ,
वो खुशी कहाँ से लाऊं 
जिनमे तू मुस्काए ,
वो धड़कन कैसे सुनाऊ 
जिसमे तू धड़क जाए ।

©Anupam Saini
  #hands kaha se lau
anupamsaini7203

Anupam Saini

New Creator

#hands kaha se lau #कविता

27 Views