Nojoto: Largest Storytelling Platform

आखिर कब तक हमें यूंही प्यार कि जंजीरों में जकड़कर

आखिर कब तक हमें यूंही प्यार कि जंजीरों में
 जकड़कर रखोगे आखिर कब तक यूंही हमें 
सबसे छुपा कर रखोगे आखिर कब तक 
हम यूंही आपके प्यार के लिए तड़पते रहे हैं
 आखिर कब तक आप हमारे साथ होके 
भी हमसे दूर रहोगे आखिर 
क्यों नहीं बता देते आप दुनियां को आपके 
और मेरे रिश्ते की सच्चाई को आखिर कब तक
 हम यूं ही तरसते रहेगें आपके साथ को 
क्यों खुल कर हम नही जी सकते अपने रिश्ते
 की अच्छाई को आखिर कब तक हम यूं ही
 टूटते बिखरते रहेंगे और कब तक सहेंगे
इस दुनियां की रुसवाई को।।

©Shurbhi Sahu
  #कब तक