Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो रात अब भी याद है मुझे, जब तुमने खुले आसमां तले,

वो रात अब भी याद है मुझे,
जब तुमने खुले आसमां तले,
कुछ वादे वफ़ा के किये थे,
कुछ कसमें ली उम्र भर साथ निभाने का,
मेरे उम्र दराज माँ बाप का ख्याल रखने का,
वो रात जब हम मिले थे,
एक लम्बे सफर का साथी बनने को,
जिंदगी के हर पहर में साथ रहने को,
जब हम मिले थे दो जिस्म एक जान होने को |

©Sonam kuril
  #WoRaat #हमसफर #sathi #kasme #wade 
वो रात अब भी याद है मुझे,
जब तुमने खुले आसमां तले,
कुछ वादे वफ़ा के किये थे,
कुछ कसमें ली उम्र भर साथ निभाने का,
मेरे उम्र दराज माँ बाप का ख्याल रखने का,
वो रात जब हम मिले थे,
एक लम्बे सफर का साथी बनने को,
sonamkuril1938

Sonam kuril

New Creator

#WoRaat #हमसफर #sathi #kasme #wade वो रात अब भी याद है मुझे, जब तुमने खुले आसमां तले, कुछ वादे वफ़ा के किये थे, कुछ कसमें ली उम्र भर साथ निभाने का, मेरे उम्र दराज माँ बाप का ख्याल रखने का, वो रात जब हम मिले थे, एक लम्बे सफर का साथी बनने को, #ज़िन्दगी

234 Views