Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया भर की तमाम मुश्किलों में से एक मुश्किल काम

दुनिया भर की तमाम मुश्किलों में से
एक मुश्किल काम है
लड़कों का तैयार हो कर ऑफिस जाना
आयरन की हुई शर्ट और पैंट के साथ
हल्के सूखे हल्के गीले बाल
रात की अधूरी नींद और
घर की ज़िम्मेदारियों से भरे गड्डों वाले गाल
इनकी क्रांति फ़ाइलों और काग़ज़ों से हैं
इन पर लिखो कविताएँ जो ज़िम्मेदारी का क़र्ज़ लेकर
किश्तों में भरते हैं अपना इत्मीनान

©HUMANITY INSIDE #AkelaMann
दुनिया भर की तमाम मुश्किलों में से
एक मुश्किल काम है
लड़कों का तैयार हो कर ऑफिस जाना
आयरन की हुई शर्ट और पैंट के साथ
हल्के सूखे हल्के गीले बाल
रात की अधूरी नींद और
घर की ज़िम्मेदारियों से भरे गड्डों वाले गाल
इनकी क्रांति फ़ाइलों और काग़ज़ों से हैं
इन पर लिखो कविताएँ जो ज़िम्मेदारी का क़र्ज़ लेकर
किश्तों में भरते हैं अपना इत्मीनान

©HUMANITY INSIDE #AkelaMann