दुनिया भर की तमाम मुश्किलों में से एक मुश्किल काम है लड़कों का तैयार हो कर ऑफिस जाना आयरन की हुई शर्ट और पैंट के साथ हल्के सूखे हल्के गीले बाल रात की अधूरी नींद और घर की ज़िम्मेदारियों से भरे गड्डों वाले गाल इनकी क्रांति फ़ाइलों और काग़ज़ों से हैं इन पर लिखो कविताएँ जो ज़िम्मेदारी का क़र्ज़ लेकर किश्तों में भरते हैं अपना इत्मीनान ©HUMANITY INSIDE #AkelaMann