Nojoto: Largest Storytelling Platform

# कभी कभी हम कितने अकेले पड़ जाते | English Poetry

कभी कभी हम कितने अकेले पड़ जाते है ना 
सब कुछ सही चल रहा होता है और अचानक से कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है की सब उथल पुथल मच जाती है समझ में ही नहीं आता की क्या कर रहे है और क्या किया जाए
भविष्य बनाये या कुछ ज़रूरी रिश्ते चुने हम इक़दम से उलझ जाते है कही
और ऐसी situation में ना कोई होता है पास जिसे हम कुछ कह सके पूछ सके बता सके अपने दिल की बात 
बस गम रहते है अपनी परेशानियों में अपनी उलझनों में 
कोई हो जो हमे भी कभी सम्भाल ले और इस बुरे वक़्त में चीज़ो को और उलझाने के बजाय कोसिस करे सुलझाने की 
पारा कहाँ होता है कोई ऐसा 
फिर भी हम करते रहते है इक झूठी उम्मीद की कोई तो हो जो आये समेटे और समझाए दे हिम्मत की

कभी कभी हम कितने अकेले पड़ जाते है ना सब कुछ सही चल रहा होता है और अचानक से कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है की सब उथल पुथल मच जाती है समझ में ही नहीं आता की क्या कर रहे है और क्या किया जाए भविष्य बनाये या कुछ ज़रूरी रिश्ते चुने हम इक़दम से उलझ जाते है कही और ऐसी situation में ना कोई होता है पास जिसे हम कुछ कह सके पूछ सके बता सके अपने दिल की बात बस गम रहते है अपनी परेशानियों में अपनी उलझनों में कोई हो जो हमे भी कभी सम्भाल ले और इस बुरे वक़्त में चीज़ो को और उलझाने के बजाय कोसिस करे सुलझाने की पारा कहाँ होता है कोई ऐसा फिर भी हम करते रहते है इक झूठी उम्मीद की कोई तो हो जो आये समेटे और समझाए दे हिम्मत की #Poetry

99 Views