Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफर लंबा है जिंदगी का ये माना हमने, आसान नहीं है र

सफर लंबा है जिंदगी का ये माना हमने,
आसान नहीं है राहें ये भी जाना हमने,
साथी मिलेंगे मंजिल मिल जाने से पहले कई,
और मुड़ भी जायेंगे मोड़ आने पे लोग कई,
कोई छोड़ेगा साथ हालातों को देखकर,
तो कोई रूक जाएगा मुश्किलों भरी राह देखकर,
मृत्यु आने से पहले तुमको लाख दफा मर जाना होगा,
मंजिल तक तुमको अपनी तन्हा ही जाना होगा।

©Vaani
  #RoadToHeaven  hindi poetry
vaani4388931967206

Vanshita

New Creator

#RoadToHeaven hindi poetry #Poetry

180 Views