Nojoto: Largest Storytelling Platform
vaani4388931967206
  • 436Stories
  • 356Followers
  • 6.2KLove
    15.9KViews

Vanshita

introvert.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

White लड़का होना भी आसान कहां होता है,
उनके दर्द को छुपाना तो उन्हें जन्म से सिखाते हैं,
रोता है लड़का जब तो "लड़के रोते नहीं" कहकर चुप करवाते हैं,
उनके भावों को समझने की जगह " तुम लड़के हो तुम्हें अकेले संभलना आना चाहिए" कहकर ही उन्हें समझाते हैं,
कभी छलक जाए एक आंसू भी उनका तो लड़के होकर रो रहे हो कहकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस करवाते हैं,
हम अक्सर लड़कों के जज्बातों को समझ नहीं पाते,
और हमारे हालातों को समझने की उनसे उम्मीद लगाते है,
ये सच है कि लड़के भी अपनी उम्र से पहले बड़े हो जातें है।

©Vanshita #love_shayari  आज का विचार अनमोल विचार नये अच्छे विचार अनमोल विचार

#love_shayari आज का विचार अनमोल विचार नये अच्छे विचार अनमोल विचार

9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

White कलियुग में बदलाव जो नया आया है,
कहते है लोग कर्मा लौट कर आया है,
थी तंग स्त्रियां प्राचीन समय में पुरुषों से,
इस दौर में कोई बदलाव कहां आया है,
हां बदले की भावना आई है जरूर लोगो में,
इस भावना ने दुगना कहर मचाया है,
स्त्रियां नहीं सुरक्षित इस दौर में भी,
पर पुरुषों की सुरक्षा पे भी अब सवाल आया है,
अंजान है इस बात से सब किसके दिल में प्यार है या लालच,
शादी जैसे पवित्र बंधन को भी मजाक बनाया है,
दहेज मांग के खिलाफ बने थे कानून,
पर गुजारा भत्ता (alimony) का नियम खुद  कानून  लाया है,
लड़का वर्षों कमाता है दिन रात मेहनत कर,
और उस खून पसीने की कमाई को एक पल में गंवाता है,
सपने थे मां पापा को ताउम्र खुशियां बांटने के,
पर गलत साथी के मिलने से वो अपनी मुस्कान भी गंवाता है,


मेरी सलाह है हर उस पुरुष को जो दिल के साफ हैं,
जीवन भर अकेले गुजारा कर लेना,
मां बाप की सेवा भी खुद कर लेना,
पर जब तक न लगे साथी तुमको नीयत का अच्छा,
तब तक अपने जीवन ओर परिवार की डोर किसी और के हांथ में मत देना।

©Vanshita #love_shayari  मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स

#love_shayari मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स' मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी मोटिवेशनल कोट्स

9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

White आजाद छोड़ देते है लोग रिश्ते को आजकल ये कहकर की जो मेरा है वो कभी मुझे छोड़ कर नहीं जाएगा,

किसी रिश्ते को निभाने की जिम्मेदारी से बचने के लिए बहुत आसान तरीका ढूंढा है।

©Vanshita #Sad_Status  आज का विचार सुप्रभात सुविचार इन हिंदी नये अच्छे विचार

#Sad_Status आज का विचार सुप्रभात सुविचार इन हिंदी नये अच्छे विचार

9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

White आँखें झूठ , नज़ारा झूठ
यानी जो है वो सारा झूठ,
आँखें झूठ , नज़ारा झूठ
यानी जो है वो सारा झूठ,
मुझे कहो आज फिर अपना,
बोलो आज दुबारा झूठ।

©Vanshita #Thinking  'दर्द भरी शायरी' शायरी दर्द शेरो शायरी शायरी हिंदी में

#Thinking 'दर्द भरी शायरी' शायरी दर्द शेरो शायरी शायरी हिंदी में

9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

White हर रोज मुझे एक डर सता रहा है,
जैसे कोई हादसा होने को आ रहा है,
और बेखबर नहीं हूं मैं हादसों के किसी भी मंजर से,
फिर भी इस बार शायद बहुत कुछ खोने का अहसास सता रहा है,
मैने समेटा खुद को खुद ही हर एक हादसे के बाद,
पर इस बार मेरा साहस ही मुझे हरा रहा है।

©Vanshita #Sad_Status
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

White ये हंसना और हंसाना लगा रहता है,
हंस कर दर्द को छुपाना लगा रहता है,
और चल रहा है ये मंजर कई सालों से,
हादसों का आना लगा रहता है।

©Vanshita #Thinking
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

White Fursat k lamho mein kisi ko yaad Krna mamuli baat hai,
Apne kaamo m mashroof rhkr bhi
 unke dil se hmara khyal  na jaye to wo hmare apne hain.

©Vanshita #Sad_Status
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

White आसान नहीं होता जिंदगी का वो सफर तय करना,
जहां सीधे रास्ते होते हैं कांटों भरे, जिनपर चलना भी हंसकर होता है,
मोड़ आने पर मुड़ने की इजाजत भी नहीं होती,
सहारा मिल जाए कोई ऐसा कभी संयोग नहीं बनता,
मिल भी जाए कोई मददगार तो उसे ये दिल स्वीकार नहीं करता,
मन में रहते हैं सवाल कई क्यों कोई मतलब के बिना किसी से आजकल रिश्ता नहीं रखता।

©Vanshita #Thinking
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset कलियुग में बदलाव जो नया आया है,
कहते है लोग कर्मा लौट कर आया है,
थी तंग स्त्रियां प्राचीन समय में पुरुषों से,
इस दौर में कोई बदलाव कहां आया है,
हां बदले की भावना आई है जरूर लोगो में,
इस भावना ने दुगना कहर मचाया है,
स्त्रियां नहीं सुरक्षित इस दौर में भी,
पर पुरुषों की सुरक्षा पे भी अब सवाल आया है,
अंजान है इस बात से सब किसके दिल में प्यार है या लालच,
शादी जैसे पवित्र बंधन को भी मजाक बनाया है,
दहेज मांग के खिलाफ बने थे कानून,
पर गुजारा भत्ता (alimony) का नियम खुद  कानून  लाया है,
लड़का वर्षों कमाता है दिन रात मेहनत कर,
और उस खून पसीने की कमाई को एक पल में गंवाता है,
सपने थे मां पापा को ताउम्र खुशियां बांटने के,
पर गलत साथी के मिलने से वो अपनी मुस्कान भी गंवाता है,


मेरी सलाह है हर उस पुरुष को जो दिल के साफ हैं,
जीवन भर अकेले गुजारा कर लेना,
मां बाप की सेवा भी खुद कर लेना,
पर जब तक न लगे साथी तुमको नीयत का अच्छा,
तब तक अपने जीवन और परिवार की डोर किसी और के हांथ में मत देना।

©Vaani #SunSet
9096d7eeac5c59305ca5b24eb246fc5c

Vanshita

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset इंतजार भी हैं उस दिन का और डर भी लगा है,
जिस दिन कहने को मेरे सारे दुखों का अंत होगा,
पर खामोश मुझमें ही मेरा हर गम होगा,
जुबां होगी खामोश और कहने को न एक भी लफ्ज़ होगा,
कोशिशें रहेंगी शायद तब लोगों की मुस्कुराऊं मैं एक पल को ही सही,
पर जिंदा रहते हुए भी मेरा अंत होगा ।

©Vaani #SunSet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile