ना जाने क्यूं उसे अपना ख्वाब समझा ना जाने क्यूं उसे सदा अपने साथ समझा वक्त पडने पर ही वो करता है याद मुझे इस हकीकत को सदा इत्फाक समझा ।। उसने कभी मुझे अपना नही समझा फिर भी उस पर सबकुछ वार दिया जो था ही नही इस कशमकश मे मैने उस पर मैने सबकुछ अपना हार दिया ।। #ना_आते_तुम #अधूरेख़्वाब #अाखिर #अब_चाहत_नहीं #yqbaba #yqdidi #yqhindi