दर्द को अपना जुनूँ बना लिया,ना किया पछतावा कभी किसी को खोने का तकलीफों से दिल मे जोश भरा है , नहीं मिलता समय अब रुकने ओर रोने का #ank_rao आज लेकर चला मुक्कदर मैं भी कच्ची मिट्टी का, बनाना है एक दिन इसे भी चांदी ओर सोने का एक दिन तलाश करते फिरेंगे वो भी मेरी, जिन्हें अफसोस है आज मेरे जिंदा होने का।