Nojoto: Largest Storytelling Platform

#TheatreDay कभी तुम्हारी खुशियों जैसी है। कभी मेर

#TheatreDay  कभी तुम्हारी खुशियों जैसी है।
कभी मेरे गम से हूबहू है।
कभी अपना कभी पराया लगता है।
कभी वो है ,कभी तू है।

कभी हिम्मत, कभी जीत,
कभी दुश्मनी,कभी प्रीत।
कभी आसमान, कभी जमी,
कभी पूरा, कभी कमी,
कभी बड़ा कभी छोटा लगता है।

जिंदगी जीने को मुखौटा लगता है।।

©nirbhay chauhan #Nojoto #Love #Poetry #Writer #PoeticAntakshri #maniktrehan 
#theatreday
#TheatreDay  कभी तुम्हारी खुशियों जैसी है।
कभी मेरे गम से हूबहू है।
कभी अपना कभी पराया लगता है।
कभी वो है ,कभी तू है।

कभी हिम्मत, कभी जीत,
कभी दुश्मनी,कभी प्रीत।
कभी आसमान, कभी जमी,
कभी पूरा, कभी कमी,
कभी बड़ा कभी छोटा लगता है।

जिंदगी जीने को मुखौटा लगता है।।

©nirbhay chauhan #Nojoto #Love #Poetry #Writer #PoeticAntakshri #maniktrehan 
#theatreday