# पिता... #हिंदी_कविता #हिन्दीलेख | Hindi कविता

बड़ी - बड़ी बातें करनी मुझे नही आती , पर हा काम बड़े बड़े करती हूं । 
खुद की ज़िंदगी खुद ही बनाती हूं , सपने देखने का शौक मुझे बचपन से है । 
पर सिर्फ सपनो तक ही उनको सीमित नही रखती , इसी कोशिश में लग जाती हूं कि कभी तो मुझे भी वो मुकाम मिलेगा जिसकी मैं हकदार हूं। 
दुसरो के कहने सुनने से मुझे कोई फर्क नही पड़ता , खुद की ज़िंदगी है खुद ही बेहतर करती हूं । 
आज कम तो कल ज़्यादा , या फिर आज ज़्यादा कल फिर कुछ भी ना मिले सब के लिए तैयार हूं । 
खाली कहानी ही नही है यह , यह तो आज लिखी गयी है जो कल पूरी होनी है ।

©Short And Sweet Blog #together #हिंदीनोजोटो #हिंदी_कविता #हिंदीnojoto #हिंदीकविता
बड़ी - बड़ी बातें करनी मुझे नही आती , पर हा काम बड़े बड़े करती हूं । 
खुद की ज़िंदगी खुद ही बनाती हूं , सपने देखने का शौक मुझे बचपन से है । 
पर सिर्फ सपनो तक ही उनको सीमित नही रखती , इसी कोशिश में लग जाती हूं कि कभी तो मुझे भी वो मुकाम मिलेगा जिसकी मैं हकदार हूं। 
दुसरो के कहने सुनने से मुझे कोई फर्क नही पड़ता , खुद की ज़िंदगी है खुद ही बेहतर करती हूं । 
आज कम तो कल ज़्यादा , या फिर आज ज़्यादा कल फिर कुछ भी ना मिले सब के लिए तैयार हूं । 
खाली कहानी ही नही है यह , यह तो आज लिखी गयी है जो कल पूरी होनी है ।

©Short And Sweet Blog #together #हिंदीनोजोटो #हिंदी_कविता #हिंदीnojoto #हिंदीकविता
#हिंदी_कविता #हिन्दी #पेज #कविता #नज्में #साहित्या
play

तू कहीं और क्यों खोजता 
इन बेवजह के सवालों को !!
तू झांक ज़रा अपने दिल अंदर 
तेरा जवाब वहीं  मिलेगा ।। #बेवजह_के _सवाल
#हिन्दी  #हिंदी_कविता #हिंदी_साहित्य #हिंदीqoutes

तू कहीं और क्यों खोजता 
इन बेवजह के सवालों को !!
तू झांक ज़रा अपने दिल अंदर 
तेरा जवाब वहीं  मिलेगा ।। #बेवजह_के _सवाल
#हिन्दी  #हिंदी_कविता #हिंदी_साहित्य #हिंदीqoutes
chandanshroff3295

Nasamajh

New Creator