Nojoto: Largest Storytelling Platform

"*"भाबी मेरा कैसी होगी"*" दोस्तो के जैसे साथ देन

"*"भाबी मेरा कैसी होगी"*"

दोस्तो के जैसे साथ  देना..
बहन की  जैसे दुआ करना..

मां की जैसी प्यार देना
हर मुस्किल मैं खड़ी होगी
              भाबी मेरा वैसी होगी....।

घर मैं सबका ख्याल रखना..
सबकी जिम्मेदारी खुशी से लेना..

हर खुशी की वजह बनना
काम से सबकी यारी होगी
              भाबी मेरा वैसी होगी....।

बातों मैं किसीका हानि न हो..
ध्यान से किसीका कमी न हो..

चांद से भी अधिक प्यारी हो
जरुरतें सबका समझ लेगी
              भाबी मेरा वैसी होगी....।

मां लक्ष्मी की रूप मैं आना..
पसंदीदा खाना परोस देना..

ममता की मोती बारिश करना
हरपल चेहरे मैं मुस्कान होगी
                 भाबी मेरा वैसी होगी....।

©Iswar Meher भावी।।। Emotion

#super sister in law
"*"भाबी मेरा कैसी होगी"*"

दोस्तो के जैसे साथ  देना..
बहन की  जैसे दुआ करना..

मां की जैसी प्यार देना
हर मुस्किल मैं खड़ी होगी
              भाबी मेरा वैसी होगी....।

घर मैं सबका ख्याल रखना..
सबकी जिम्मेदारी खुशी से लेना..

हर खुशी की वजह बनना
काम से सबकी यारी होगी
              भाबी मेरा वैसी होगी....।

बातों मैं किसीका हानि न हो..
ध्यान से किसीका कमी न हो..

चांद से भी अधिक प्यारी हो
जरुरतें सबका समझ लेगी
              भाबी मेरा वैसी होगी....।

मां लक्ष्मी की रूप मैं आना..
पसंदीदा खाना परोस देना..

ममता की मोती बारिश करना
हरपल चेहरे मैं मुस्कान होगी
                 भाबी मेरा वैसी होगी....।

©Iswar Meher भावी।।। Emotion

#super sister in law
iswarmeher6584

Iswar Meher

New Creator