Nojoto: Largest Storytelling Platform

पूनम की रात तुम रहो हमारे साथ हम झूम लेंगें तुम्हा

पूनम की रात तुम रहो हमारे साथ
हम झूम लेंगें तुम्हारे आगोश में 
बस तुम रहो हमारे पास

महक उठे हर मन के आँगन
धड़क उठे हर दिल की धड़कन

हम जी लेंगें यूँ ही  तुम्हें सोचकर 
तुम समझो हमारे मन की बात
बस तुम रहो हमारे पास

चाँद को तकती रहूँ  क़भी तुम्हें निहारु
तारों की चमक से उस चाँद को सँवारु

पंछी बन चहक जाऊँ मैं तुम्हें सोचकर
तुम ले आओ न क़भी ऐसी रात
बस तुम रहो हमारे पास


तुम्हारी बातों में  मैं आऊँ
तुम्हारी यादों में गुनगुनाऊँ

हर  पल  में मुस्कुराऊँ मैं तुम्हें सोचकर 
तुम दे जाओ न मुझको ऐसी याद
बस तुम सिर्फ़ तुम रहो हमारे पास

©Sonu Goyal
  #tumrahohamarepaas
#tum #love #someone 
#nojoto #nojotovideo 

 Ruhi priya S chandni Ashutosh Mishra Raj Yaduvanshi  Anshu writer  Isha Rozy Adhury Hayat SIDDHARTH.SHENDE.sid Surjit \"Sabir\"