देखा है मैने उसको चाय की दुकान से लेकर बड़े बड़े कारखानो तक बिना थके बिना रूके ना जाने कितने काम करता है मुस्कुराता है हर वक्त वो न कोई गम चेहरे पर झलकता है घर की जिम्मेदारी शायद उसके सारे आंसू रोक लेती होगीं ।। दिखे कभी कोई एेसा तो उस पर कभी चिल्लाना मत समझना उसकी मजबूरी को और हो सके निकाल लाना उसे उजाले तक धंसा है वो जिस दलदल मे उससे निकलना इतना भी आसान नही पर साथियों तुम जरूर हाथ बढ़ाना ये इतना भी मुश्किल काम नहीं ।। #rough #childlabour #againstchildlabour #yqbaba #yqdidi #helpinghands