Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आग किसने लगाई ज़रा ढ़ूँढ़ये कौन गद्दार है

White 
आग किसने लगाई ज़रा ढ़ूँढ़ये 
कौन गद्दार है देश का ढ़ूँढ़ये 

वो यहाँ से कहाँ लापता हो गऐ 
कत्ल करके जो भागे ज़रा ढ़ूँढ़ये 

क्या पता अलगू जुम्मन कहाँ हैं छुपे 
इस वतन में वही ऐकता ढ़ूँढ़ये 

फिर रहे बम के गोले लिये हाँथ में 
खात्मा हो सके वो दवा ढ़ूँढ़ये 

बे सबब और को क्यों सताते हैं वो 
सोचकर कोई अच्छी सजा ढ़ूँढ़ये 

छोड़ सकते नहीं हम वतन को कभी 
नाम इतिहास में तो ज़रा ढ़ूँढ़ये 

और इसके सिवा काम कुछ भी नहीं 
आप तो बस हमारी जफ़ा ढ़ूँढ़ये 

नफरतों का चलन रोज़ बढ़ने लगा 
कौन ऐसा किये जा रहा ढ़ूँढ़ये 

हाल "हरदीन" वतन का ये कैसे हुआ 
क्या वजह और किसकी खता ढ़ूँढ़ये 

हरदीन कूकना 
मकराना, राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #Thinking #गजल  आज का विचार
White 
आग किसने लगाई ज़रा ढ़ूँढ़ये 
कौन गद्दार है देश का ढ़ूँढ़ये 

वो यहाँ से कहाँ लापता हो गऐ 
कत्ल करके जो भागे ज़रा ढ़ूँढ़ये 

क्या पता अलगू जुम्मन कहाँ हैं छुपे 
इस वतन में वही ऐकता ढ़ूँढ़ये 

फिर रहे बम के गोले लिये हाँथ में 
खात्मा हो सके वो दवा ढ़ूँढ़ये 

बे सबब और को क्यों सताते हैं वो 
सोचकर कोई अच्छी सजा ढ़ूँढ़ये 

छोड़ सकते नहीं हम वतन को कभी 
नाम इतिहास में तो ज़रा ढ़ूँढ़ये 

और इसके सिवा काम कुछ भी नहीं 
आप तो बस हमारी जफ़ा ढ़ूँढ़ये 

नफरतों का चलन रोज़ बढ़ने लगा 
कौन ऐसा किये जा रहा ढ़ूँढ़ये 

हाल "हरदीन" वतन का ये कैसे हुआ 
क्या वजह और किसकी खता ढ़ूँढ़ये 

हरदीन कूकना 
मकराना, राजस्थान

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #Thinking #गजल  आज का विचार