Nojoto: Largest Storytelling Platform

White पेड़ कहता है मानव से क्यूं नहीं तुम मुझे जन

White पेड़ कहता है मानव से 
क्यूं नहीं तुम मुझे जन्म देते हो 
रुक कर मानव सोच में डूबा 
 सोचते सोचते कहता है 
क्या है मुनाफा मुझे तुमसे 
 पेड़ मुस्कुराता है 
एक पेड़ लगा कर तो देखो 
हम देते हैं तुम्हें फल ,फूल ,लकड़ी आदि 
संसार का हर एक चीज का उद्गम मुझसे ही है 
जो तुम लंबी सांस ले रहे हो 
वह भी मेरा ही दिया हुआ है 
फिर भी तुम कह रहे हो
 क्या है मुनाफा 
शर्म से हो गई मानव की गर्दन 
मन ही  मन कह उठा
एक पेड़ लगाना है इस बार है ....

©कंचन
  #World_environment_day