Find the Best World_environment_day Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutif you want to change the world go home and love your family, wishing you all the love and happiness in the world, sad shayri world in hindi for love 0, a true love story that shocked the world, i love you as big as the world text,
कंचन
White पेड़ कहता है मानव से क्यूं नहीं तुम मुझे जन्म देते हो रुक कर मानव सोच में डूबा सोचते सोचते कहता है क्या है मुनाफा मुझे तुमसे पेड़ मुस्कुराता है एक पेड़ लगा कर तो देखो हम देते हैं तुम्हें फल ,फूल ,लकड़ी आदि संसार का हर एक चीज का उद्गम मुझसे ही है जो तुम लंबी सांस ले रहे हो वह भी मेरा ही दिया हुआ है फिर भी तुम कह रहे हो क्या है मुनाफा शर्म से हो गई मानव की गर्दन मन ही मन कह उठा एक पेड़ लगाना है इस बार है .... ©कंचन #World_environment_day
Chanchal's poetry
पुष्प सुगंध से मन हर लेते, तरु अपने फल-छाया देते.. हरियाली व वन-उपवन, करें धरती का श्रृंगार.. पर्यावरण संरक्षण ही, मानव जीवन का आधार.. ©Chanchal's poetry #World_environment_day environment_day
#World_environment_day environment_day
read moreAnand Prakash Nautiyal tnautiyal
Varsha Sharma
"Mother nature " This is what we are missing.... (Entire part in the Caption) Nature is our mother holding us in her lap, like a small child... And like a mother she is giving us everything, food, water, shelter... But what are we giving her...? We are giving her a slow poison, which will destroy her slowly, Yess we are giving her, unfathomable pollution, extreme temperature, these increasing toxic gases like CO2 & CFCs
Nature is our mother holding us in her lap, like a small child... And like a mother she is giving us everything, food, water, shelter... But what are we giving her...? We are giving her a slow poison, which will destroy her slowly, Yess we are giving her, unfathomable pollution, extreme temperature, these increasing toxic gases like CO2 & CFCs
read moreSmvedita
वृक्ष धरती मां का कर्ज उतारें वृक्षों से सीखो कैसे। सबको प्रेम की छाया देकर खुद जलता है, देखो जैसे। पत्ते, फूल,फूल, तने सभी सब न्योछावर करता सब पर। तिनका तिनका लुटा चुका औरों के जीवन पर ऐसे। हवा, मेघ और बारिश बूंदे वृक्षों के ही साथी हैं। जीवन का आधार बने हो जीवन साथी तो ऐसे। काटो नहीं इसे तुम आदम काटोगे तो मिट जाओगे। एक एक वृक्ष लगाकर देखो जीवन के हो पूरक जैसे। हरियाली हो धरा तभी तो अंबर नीला हो जाए। बूंद बूंद अवशोषित करते नभ में बादल हो ऐसे। संरक्षण कर इसे बचाओ यह तुमको मिटने नहीं देगा। नेह लुटा कर जीवन अर्पण करता मां के आंचल जैसे। संवेदिता ©Samvedita #World_environment_day #samvedita #विश्व_पर्यावरण_दिवस #tree
Shreya Tripathi
Environment #स्वच्छ_पर्यावरण_स्वस्थ_जीवन_का_आधार 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस इसकी शुरुआत 1972 में (संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ) किया गया ....पर्यावरण के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई.... पर्यावरण की सुंदरता और शोभा को बढ़ाने के लिए वृक्ष लगाना अत्यंत आवश्यक है.... वृक्ष न सिर्फ फल देते है जबकि इनसे भरपूर मात्रा मेंऑक्सीजन ,छाया, और अन्य लाभ भी है... वृक्ष इस धरोहर की एक खूबसूरत और अतिआवश्यक चीज़ों में एक है.... खुद से एक प्रण करे एक वृक्ष लगा कर वृक्षारोपण अवश्य करे..... #WORLD_ENVIRONMENT_DAY ©Shreya Tripathi... varanasi #EnvironmentDay2021
DEV FAIZABADI
विषय- पर्यावरण विधा- काव्य शीर्षक- हम सबको वृक्ष लगाना है ~~~~~~~~~~~~~~~~~ पर्यावरण को शुद्ध बनाना है। हम सबको वृक्ष लगाना है।। वृक्षों से है जीवन का नाता,. मधुर- मधुर फल उन्हीं से पाता, फर्नीचर का सामान है भाता,. जितना संभव हो जीवन में उतने वृक्ष बचाना है। हम सबको वृक्ष लगाना है। वृक्षों से हरियाली होती, वर्षा करके प्रदूषण धोती, ऑक्सीजन से ना सांँसे खोती, जागरूकता की रैली करके जन-जन को महत्व बताना है। हम सबको वृक्ष लगाना है।। अपने अपने फर्ज निभाएं, कुछ खास पलों में वृक्ष लगाएं, धरती माँ को धन्य बनाएं, धरती हम सबकी माता है अब बेटे का फर्ज निभाना है। हम सबको वृक्ष लगाना है।। -देव फैज़ाबादी अयोध्या ( यू.पी.) (स्वरचित एवं मौलिक रचना) ©Dev Faizabadi 💎 #World_environment_day #विश्वपर्यावरणदिवस
#World_environment_day #विश्वपर्यावरणदिवस
read moreDEV FAIZABADI
#विश्व_पर्यावरण_दिवस_की_हार्दिक_शुभकामनाएं# हर ओर नजारा बदल जाता है। जहां जहां वृक्ष नज़र आता है।। -देव फैज़ाबादी अयोध्या (यू. पी.) 05/06/21 ©Dev Faizabadi 💎 #World_environment_day #विश्व_पर्यावरण_दिवस #nojotohindi #nojotoenglish #nojotonews