मिलेंगे हम तुम किसी रोज जब ये बुरा वक्त गुजर जाएगा कहीं किसी सुनसान सड़क पर बनी एक छोटी सी चाय की दुकान पर और सुनाएंगे किस्से एक दूसरे को मुझे बातें करनी तो नही आती पर तुम्हारी बातों को सुनूंगा बड़े ध्यान से और जब तुम अपनी कहानी कहने में व्यस्त होगी,,, तो में अपने अंतर–मन में कुछ चलचित्र कैद कर लूंगा तुम्हारे।।। अकेले में सोचूंगा उनके बारे में और फिर धीरे धीरे मुस्कुराऊंगा।।। जब कभी तुम अपने जीवन के इन सभी व्यस्त कामों से निकल कर आओगी मिलने तो अपने बचाए हुए कुछ पैसों से घुमा लाऊंगा तुम्हे केदारनाथ🙏🏻❤️।।। ©Neil Thakur #chay #mahadev #kedarnath #SunSet #alone #shayari_maniac #musafir