Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिन थक जाता है, तब रात आती है, चाँद की रोशनी में,

दिन थक जाता है, तब रात आती है,
चाँद की रोशनी में, धरती भी  इठलाती है।
चैन, सुकून और ख्वाबों की बारात।
अपने साथ लाती है,
 ठंडी ओस   की बूंदें,रात की गोद में, 
हर गम को भूलाती है।

©Shayra
  #raat #chaand #sapne #poem #kavita #hindi #nojotohindi #GoodNight