Nojoto: Largest Storytelling Platform

इरादा इरादा हो अगर मजबूत तो,है किसी कि

इरादा  इरादा हो अगर मजबूत तो,है किसी कि मजाल
जो कोई कुछ बोले,
इरादा है अगर मजबूत तो,है किसी कि मजाल
तुम्हे किसी दुसरे से तौले..
तुम घरती पर एकलौते इन्सान हो अगर ये मान लो
जो करना है उसकी अगर जिद ठान लो,
चाहे कुछ भी ना सीखा हो आपने वक़्त से पहले
लगन से करोगे और धुरन्धर हो जाओगे,खुद को पहचान लो..
माना की तुम नये हो,और इस चीज कि तुम्हे खबर नही
ना तुम्हे अनुभव किसी चीज का,ना पहले किया हो कभी
फिर भी तुम कर सकते हो,अगर इरादा हो तो तुम्हारा
मतलबी दुनिया को बस मतलब का है सहारा..
करो इरादा और अस्त्र सस्त्र लेकर डट जाओ
फिर मौका देखकर जमाने मे फट जाओ,
नाम, इज़्ज़त कदमो मे होगी लगन से कर्म करो
भगवान पर भरोसा रखो,और साथ कोई नेक कार्य करो..!!

©Shreehari Adhikari369
  #लगन