Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक लंबे इंतजार के बाद अब जब घड़ी मिलन की आयी है तो

एक लंबे इंतजार के बाद
अब जब घड़ी मिलन की आयी है
तो मन परेशान है,
मैं उसको सचमें पसन्द आऊंगी भी या नहीं ये
सवाल उठता मन में कई बार है,
सौ उलझने हैं
और डर बेहिसाब है,
क्या हो अगर खत्म हो जाये ये रिश्ता इस मुलाकात के बाद,
इसी कश्मकश में एक ओर दिन बीतने वाला है,
सालों के इंतज़ार पूरा होने वाला है।।

©Kiran Chaudhary
  सालों के इंतज़ार पूरा होने वाला है।।
#Couple
kiranchaudhary7400

Kiran Chaudhary

New Creator
streak icon170

सालों के इंतज़ार पूरा होने वाला है।। #Couple #शायरी

144 Views