Nojoto: Largest Storytelling Platform

सदा हंसते रहिए, कटु वचनों से बचते रहिए। शालीन सदा

सदा हंसते रहिए,
कटु वचनों से बचते रहिए।

शालीन सदा बनकर रहिए,
गलत कभी किसी को कहिए।

प्रसन्न नित रहिए,
राम का नाम सदा रटते रहिए।

परिवार को सदा संजोकर रखिए,
खैर खबर सबकी रखते रहिए।

बड़े बुजर्गो का ख्याल रखते रहिए,
जीवन में सदा संभल कर रहिए।

खाली कभी न रहिए,
कुछ न कुछ करते रहिए।

एक दूसरे से मिलकर रहिए,
सदाचारी बनकर रहिए।

चरित्रवान बनकर रहिए,
अनुशासन बनाकर रखिए।

©Shishpal Chauhan
  #सदा खुश रहिए

#सदा खुश रहिए #कविता

135 Views