Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी आदत में शुमार हो जाओ, लत लगा दो ख़ुमार हो ज

मेरी आदत में शुमार हो जाओ, 
लत लगा दो  ख़ुमार हो जाओ, 

माँगने   के  बहाने  मिल  लूँगा, 
कर्ज़  लेकर  उधार  हो  जाओ, 

मिरा इलाज-ए-ग़म करो आकर, 
हकीम बनकर  सुधार हो जाओ, 

मिले सुकून  तेरे आने से  फक़त, 
तपिश  है ठण्डी बयार हो जाओ, 

दर्द से मिल जाय  ज़रा सी राहत, 
हाल-ए-दिल पर मयार हो जाओ, 

तिश्नगी कम हो मिटे कुछ बैचैनी,
सुनो  दिल  का  क़रार हो जाओ, 

जहाँ बसने का दिल करे 'गुंजन',
इश्क़  बन  जा  दयार हो जाओ, 
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
          चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #क़रार हो जाओ#
मेरी आदत में शुमार हो जाओ, 
लत लगा दो  ख़ुमार हो जाओ, 

माँगने   के  बहाने  मिल  लूँगा, 
कर्ज़  लेकर  उधार  हो  जाओ, 

मिरा इलाज-ए-ग़म करो आकर, 
हकीम बनकर  सुधार हो जाओ, 

मिले सुकून  तेरे आने से  फक़त, 
तपिश  है ठण्डी बयार हो जाओ, 

दर्द से मिल जाय  ज़रा सी राहत, 
हाल-ए-दिल पर मयार हो जाओ, 

तिश्नगी कम हो मिटे कुछ बैचैनी,
सुनो  दिल  का  क़रार हो जाओ, 

जहाँ बसने का दिल करे 'गुंजन',
इश्क़  बन  जा  दयार हो जाओ, 
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
          चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #क़रार हो जाओ#